एनबीटी न्यूज, पलवल : कंट्रोल एरिया स्थित गांव कानौली में डीटीपी ने 6 कॉलोनियों को धाराशायी किया। करीब 10 एकड़ जमीन में काटी जा रही 6 अवैध कॉलोनियों की तोड़फोड़ के दौरान भारी पुलिस बल भी मौजूद रहा। ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के तौर पर हथीन के तहसीलदार बिजेन्द्र राणा मौजूद रहे। डिस्ट्रिक्ट टाउन प्लानर नीलम शर्मा ने बताया कि गांव कानौली में केएमपी एक्सप्रेसवे नजदीक मंडकौला-सिलानी रोड पर दोनों तरफ लगभग 10 एकड़ में 6 अवैध कॉलोनियों विकसित की जा रही हैं। इन कॉलोनियों में रोड निर्माण, बाउंड्रीवॉल, डीपीसी व दो डीलर ऑफिस को तोड़ा गया। तोड़फोड़ के दौरान विडियोग्राफी भी करवाई गई। डीटीपी ने कहा कि अवैध कॉलोनियों में आगे भी इस तरह की कार्यवाही जारी रहेगी व किसी भी अवैध कॉलोनी को पनपने नहीं दिया जाएगा। लोगों से अपील करते हुए कहा कि अवैध कॉलोनियों में प्लॉटों की खरीद न करें, अन्यथा दोगुणा नुकसान उठाना पडे़गा। अवैध कॉलोनियों काटने वालों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवाई जाएगी।
Source: Navbharat Times July 18, 2019 02:39 UTC