एनबीटी न्यूज, फरीदाबादसूरजकुंड थाना क्षेत्र के बड़खल गांव में चोरों ने एक प्राइवेट स्कूल की टीचर के मकान का ताला तोड़कर जूलरी और 20 हजार रुपये चुरा लिए। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। थाने में दर्ज मामले के अनुसार बड़खल गांव निवासी अफरोज एक प्राइवेट स्कूल में टीचर हैं। उनके पति शहजाद भी शहर में ही नौकरी करते हैं। 30 दिसंबर को पति-पत्नी घर पर ताला लगाकर अपने काम पर चले गए थे। जब दोनों शाम को 4:30 बजे घर लौटे तो ताला टूटा मिला। जांच करने पर पता चला कि चोर ने उनके घर से 20 हजार रुपये कैश, सोने की चेन, एक जोड़ी टॉप्स व चांदी की जूलरी चुरा ले गए। इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई। जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
Source: Navbharat Times January 02, 2020 02:26 UTC