एनबीटी न्यूज, फरीदाबाद : बीके अस्पताल में मरीजों की सुविधा को देखते हुए चार नई ऐम्बुलेंस दी गई है। सभी ऐम्बुलेंस डिलिवरी हट पर तैनात की जाएंगी। फ्लीट मैनेजर हरकेश डागर ने बताया कि जिले में 15 ऐम्बुलेंस थी। इसमें पांच बीके अस्पताल, दो बल्लभगढ़ अस्पताल में, आठ डिस्पेंसरी व डिलिवरी हट सेंटरों पर तैनात थी। इनमें आठ कंडम थी। उसी के चलते स्वास्थ्य विभाग की तरफ से आठ नई ऐम्बुलेंस देने को कहा गया था। नई ऐम्बुलेंस को पाली, बड़खल, सेक्टर-30, ओल्ड फरीदाबाद, मुजेसर, बीके अस्पताल, बल्लभगढ़ सरकारी अस्पताल और फतेहपुर बिल्लौच में तैनात किया जाएगा।
Source: Navbharat Times October 20, 2019 02:26 UTC