पुलिस की जांच में पता चला है कि रैंप वॉक की प्रैक्टिस के दौरान ही उसकी तबीयत बिगड़ी और मौत हो गई. कुमार ने बताया कि छात्रा की तबीयत बिगड़ने के बाद उसे अन्य छात्रों ने पास के अस्पताल में भर्ती कराया. हंसराज हाथी का अंतिम संस्कारगौरतलब है कि दिल का दौरा पड़ने से मौत का यह कोई पहला मामला नहीं है. पुलिस ने घटना की सूचना मिलने के बाद मृतक छात्र के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया था. यह घटना सिकंदराबाद की थी.पुलिस के अनुसार माना जा रहा था कि येलारेड्डीगुडा क्षेत्र के गर्वनमेंट जूनियर कॉलेज के छात्र गोपी राजू की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई थी.
Source: NDTV October 20, 2019 02:20 UTC