faridabad News: खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ - sports competition launched - News Summed Up

faridabad News: खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ - sports competition launched


एनबीटी न्यूज, फरीदाबाद: मोहना स्थित गवर्नमेंट कॉलेज में शुक्रवार को कॉलेज की पहली दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। पहले दिन लड़कों की 800 मीटर रेस, लेमन रेस, मटका रेस, लड़कियों की 800 मीटर रेस, थ्री लेग रेस, शॉटपुट आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। 800 मीटर लड़कों की रेस में संजय ने पहला, लोचन ने दूसरा व आकाश ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। लेमन रेस में पूजा ने पहला, सोनम ने दूसरा व ज्योति ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। मटकी रेस में आरती ने पहला, मधु ने दूसरा व नीरज ने तीसा स्थान प्राप्त किया।


Source: Navbharat Times February 15, 2020 02:26 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */