delhi university: राजीव को भ्रष्ट कहने पर डीयू के 200 टीचर्स ने पीएम मोदी को लिखा आलोचना पत्र - 200 delhi university teachers issue statement condemning modi's remarks on rajiv gandhi - News Summed Up

delhi university: राजीव को भ्रष्ट कहने पर डीयू के 200 टीचर्स ने पीएम मोदी को लिखा आलोचना पत्र - 200 delhi university teachers issue statement condemning modi's remarks on rajiv gandhi


पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर पीएम नरेंद्र मोदी की टिप्पणी पर चहुंओर आलोचना हो रही है। कांग्रेस के नेताओं, कार्यकर्ताओं या विपक्षी पार्टियों ने तो पीएम के बयान की आलोचना की ही, इस बार शिक्षा जगत से जुड़े दिग्गजों ने भी पीएम के बयान पर आपत्ति जताई है। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में शनिवार को पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए उनके पिता राजीव गांधी पर भी निशाना साधा था। पीएम मोदी ने कहा था, ''आपके (राहुल गांधी) पिताजी (राजीव गांधी) को आपके राजदरबारियों ने 'मिस्टर क्लीन' बना दिया था लेकिन देखते ही देखते 'भ्रष्टाचारी नंबर वन' के रूप में उनका जीवनकाल समाप्त हो गया।''पीएम के इस बयान पर सोमवार को दिल्ली यूनिवर्सिटी के 200 टीचर्स ने कड़ी आपत्ति जताई और एक हस्ताक्षर किया हुआ पत्र जारी किया है। इस पत्र को कांग्रेस नेता सैम पित्रौदा ने ट्वीट किया है। पत्र में लिखा गया, 'पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की उपलब्धियों के बारे में हम सब जानते हैं। देश ने काफी तरीकों से इसकी सराहना की है।' पत्र में आगे लिखा गया कि जब भारत ने कारगिल में आक्रमणकारियों को हराया था तो हमारे सैनिकों ने बोफोर्स के लिए राजीव गांधी की प्रशंसा में नारे लगाए थे।इसके अलावा पत्र में लिखा था कि श्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र की सेवा में सर्वोच्च बलिदान करने वाले स्वर्गीय राजीवजी के बारे में अपमानजनक और असत्य टिप्पणी करते हुए प्रधानमंत्री के पद की गरिमा को गिराया है। श्री मोदी जैसे कार्यों के माध्यम से किसी भी पूर्व पीएम ने कभी इस स्तर तक कदम नहीं रखा है। ” इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी के बयान पर अपनी बात रखी थी। उन्होंने कहा, 'मोदी जी, लड़ाई खत्म हो चुकी है. आपके कर्म आपका इंतजार कर रहे हैं. खुद के बारे में, खुद के भीतर की सोच को मेरे पिता पर थोपना भी आपको नहीं बचा पाएगा'।


Source: Navbharat Times May 07, 2019 15:00 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */