देश में करोड़पतियों की तादाद लगातार बढ़ रही है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, असेसमेंट इयर 2018-19 में लगभग 97,689 लोगों ने अपना इनकम एक करोड़ रुपये से अधिक दर्शाया है। यह 20% का इजाफा दर्शाता है, क्योंकि पिछले साल यह संख्या 81,344 थी।विभाग द्वारा जारी यह आंकड़ा नोटबंदी के तुरंत बाद का है, जब अर्थव्यवस्था में सुस्ती आनी शुरू हुई थी। वेतनभोगी (सैलरीड) कैटिगरी में असेसमेंट इयर 2018-19 में 49,128 लोगों ने अपनी सैलरी एक करोड़ रुपये से अधिक दिखाई है, जबकि इसके पिछले साल यह आंकड़ा 41,457 था।इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने वित्त वर्ष 2018-19 तक का अपडेटेड टाइम-सीरिज डेटा और असेसमेंट इयर 2018-19 के लिए इनकम-डिस्ट्रिब्यूशन डेटा जारी किया है, जिसमें कॉरपोरेट्स, हिंदू अनडिवाइडेड फैमिलिज ऐंड इंडिविजुअल्स की इनकम डिस्ट्रिब्यूशन की जानकारियां शामिल हैं।असेसमेंट इयर 2018-19 में एक करोड़ रुपये से अधिक की आय दर्शाने वाले करदाताओं की संख्या 19% बढ़कर 1.67 लाख पर पहुंच गई है, जो असेसमेंट इयर 2017-18 में 1.33 लाख थी। एक करोड़ रुपये से अधिक इनकम दर्शाने वाले इंडिविजुअल्स की संख्या 14,068 से बढ़कर 16,759 हो गई है।
Source: Navbharat Times October 12, 2019 04:41 UTC