भद्रकाली क्षेत्र में सड़क पर पड़ा मिला शव, तेलंगाना पुलिस के साथ मिलकर काम करने का लगाया आरोपशव के पास ही नक्सलियों ने फेंके पर्चे, लिखा- स्थानीय ग्रामीणों को झूठे केस में फंसवाकर जेल भिजवायाDainik Bhaskar Oct 12, 2019, 10:07 AM ISTबीजापुर. छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने एक बार फिर पुलिस मुखबिरी के शक में एक ग्रामीण की हत्या कर दी। उसका शव नक्सलियों ने सड़क पर फेंक दिया, जिसे पुलिस ने शनिवार सुबह बरामद कर लिया है। शव के पास ही नक्सलियों ने पर्चे भी फेंके हैं। इसमें तेलंगाना पुलिस के साथ मिलकर काम करने और स्थानीय ग्रामीणों को झूठे केस में फंसाने का आरोप लगाया है। इससे पहले भी एक अक्टूबर को नक्सलियोंे ने मुखबिरी के शक में एक आदिवासी ग्रामीण की हत्या कर दी थी।नक्सलियों की मद्देड़ एरिया कमेटी ने की वारदात
Source: Dainik Bhaskar October 12, 2019 04:30 UTC