Lok Sabha Election 2019 : दैनिक जागरण की निकली 20 किलोमीटर लंबी बाइक रैली, वोटर वाेले-जरूर डालेंगे वोटLok Sabha Election 2019. मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए दैनिक जागरण की मुहिम जारी है। इसी कड़ी में गुरुवार को जमशेदपुर में बीस किलोमीटर लंबी बाइक रैली निकली। रैली जुबिली पार्क से शुरू हुई। यहां सिटी एसपी प्रभात कुमार ने झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।रैली जुबिली पार्क से निकलकर भालूबासा, एग्रिको, बारीडीह, बिरसानगर, खंड़गाझार, टे ल्को आजाद मार्केट, टिनप्लेट, गोलमुरी, आरडी टाटा गोलचक्कर, कालीमाटी रोड होते हुए साकची आइ हॉस्पीटल पहुंचकर समाप्त हुई। रैली के दौरान लोगों से हर हाल में मतदान की अपील की गई। रैली का लोगों ने भी गर्मजोशी से स्वागत किया और मतदान की हामी भरी। रैली में पप्पू सरदार भी शामिल हुए। उनका खास अंदाज लोगों को भाया।लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एपPosted By: Rakesh Ranjan
Source: Dainik Jagran May 09, 2019 06:34 UTC