best budget smartphone: ₹12,000 से कम में खरीदें स्मार्टफोन्स, Redmi Note 8 से लेकर Vivo U10 तक है ऑप्शंस - News Summed Up

best budget smartphone: ₹12,000 से कम में खरीदें स्मार्टफोन्स, Redmi Note 8 से लेकर Vivo U10 तक है ऑप्शंस


अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं लेकिन बजट कम है, तो निराश होने की जरूरत नहीं। इंडियन स्मार्टफोन मार्केट में बजट और मिड-रेंज सेगमेंट में में ढेरों ऐसे डिवाइसेज उपलब्ध हैं, जो बेहतरीन स्पेसिफिकेशंस ऑफर करते हैं। ये स्मार्टफोन्स न सिर्फ अच्छा बैटरी बैकअप ऑफर करते हैं, बल्कि इनमें अच्छा कैमरा भी मिल रहा है। आप लिमिटेड बजट में अच्छा डिवाइस खरीदना चाहते हैं, तो शाओमी, नोकिया, सैमसंग, वीवो, रियलमी और ओप्पो के ये डिवाइसेज अच्छा ऑप्शन हो सकते हैं।रेडमी नोट 8 दो वेरियंट में आता है। इसके 4जीबी रैम+64जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 9,999 रुपये और 6जीबी रैम+128जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 12,999 रुपये है। 6.39 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। 6जीबी तक के रैम ऑप्शन के साथ आने वाला यह फोन स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर से लैस है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह ऐंड्रॉयड 9 पाई पर बेस्ड MIUI 10 पर काम करता है।फटॉग्रफी के लिए फोन में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ 8 मेगापिक्सल का वाइड ऐंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन मे 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फिंगरप्रिंट सेंसर फोन के बैक पैनल ही दिया गया है।फोन को केवल एक ही वेरियंट 4जीबी रैम+64जीबी स्टोरेज में पेश किया गया है। 9,999 रुपये की कीमत में आने वाला यह फोन स्पेस ब्लू कलर में खरीदा जा सकता है। फोन में 720x1520 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.2 इंच का एचडी+ मैक्स विजन प्लस डिस्प्ले दिया गया है। ऐंड्रॉयड 9 पाई के स्टॉक इंटरफेस पर चलने वाले इस फोन में मीडियाटेक हीलियो P70 प्रोसेसर दिया गया है।फटॉग्रफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। यहां 13 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है। बेहतर फटॉग्रफी के लिए फोन के बैक में एक डेडिकेटेड ऑटोफोकस मॉड्यूल दिया गया है जो तेजी से फोकस करता है। सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।Realme ने अपने बजट स्मार्टफोन Realme 5 को 1,000 रुपये सस्ता कर दिया है। फोन की शुरुआती कीमत 8,999 रुपये हो गई है। यह कीमत फोन के 4जीबी रैम वाले वेरियंट की है। इसी तरह फोन का 6जीबी+64जीबी वाला वेरियंट अब 10,999 रुपये की बजाय 9,999 और 6जीबी+128जीबी वाला वेरियंट 11,999 रुपये की बजाय 10,999 रुपये में उपलब्ध है। फोन में 1600x720 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.5 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। फोन का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 89% है।ऐंड्रॉयड 9 पाई पर बेस्ड Color OS 6.0 पर चलने वाले इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर दिया गया है। 128जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आने वाले इस फोन की मेमकी को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 256जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फटॉग्रफी के लिए फोन में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया है। यहां 12 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ 8 मेगापिक्सल का सेकंडरी सेंसर, 2 मेगापिक्स का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट लेंस दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है।हाल ही में हुई 500 रुपये की कटौती के बाद यह फोन अब 11,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। पहले इसकी कीमत 12,490 रुपये थी। यह प्राइस कट सिर्फ एंट्री लेवल 3GB वेरियंट के लिए है। 4GB/64GB मॉडल पहले की तरह 13,990 रुपये में मिल रहा है। स्मार्टफोन में 6.5 इंच का और 720 x1600 पिक्सल्स रेजॉलूशन वाला डिस्प्ले है। इसमें 4 जीबी तक का रैम और 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। यह हैंडसेट Android v9.0 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है और हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000 mAh की बैटरी दी गई है।Oppo A5 2020 में अपर्चर F2.0 के साथ 32.0 मेगापिक्सल प्राइमरी और 12+8+2+2 MP मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर वाला कैमरा सेटअप है। इस डिवाइस में लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, ऐक्सेलेरोमीटर और जायरोस्कोप सेंसर भी दिए गए हैं। कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो फोन 4G, 3G और 2G को भी सपॉर्ट करता है। इसके अलावा GPS, ब्लूटूथ, वाई-फाई और OTG जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।Vivo U10 की कीमत 8,990 रुपये है, यह कीमत 3 GB रैम और 32 GB स्टोरेज वाले वेरियंट की है। स्मार्टफोन के 3GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 9,990 रुपये और 4 GB रैम+64 GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 10,990 रुपये रखी है। Vivo U10 में 6.35 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 89% दिया गया है। क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 के साथ आने वाले इस डिवाइस में यूजर्स को 4 जीबी तक रैम और 64 जीबी तक का इंटरनल स्टोरेज बैलेंस्ड परफॉर्मेंस के लिए मिलेगा।स्मार्टफोन में 5,000mAh की बड़ी बैटरी 18W फास्ट चार्जिंग के साथ दी गई है। फोन में रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। सेटअप में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का सुपर वाइड ऐंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए डिवाइस में यूजर्स को 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा जो AI फेस ब्यूटी के साथ आता है और फेस अनलॉक भी सपॉर्ट करेगा।स्मार्टफोन को 15,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया था। बाद में इसकी कीमत में कटौती की गई है और इसका 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट 8,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। Nokia 6.1 Plus में 5.8 इंच फुल एचडी+ (1080x2280 पिक्सल) डिस्प्ले है। फोन एक स्टॉक ऐंड्रॉयड फोन है जो 8.1 ओरियो पर चलता है। हैंडसेट में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर व 4 जीबी रैम है।नोकिया 6.1 प्लस में दो रियर कैमरे हैं। हैंडसेट में 16 मेगापिक्सल + 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कन


Source: Navbharat Times November 05, 2019 14:03 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */