bangladesh cricketer suspend: बांग्लादेशी पूर्व तेज गेंदबाज शहादत हुसैन मारपीट के आरोप में निलंबित - former bangladesh fast bowler suspended for assault with fellow player - News Summed Up

bangladesh cricketer suspend: बांग्लादेशी पूर्व तेज गेंदबाज शहादत हुसैन मारपीट के आरोप में निलंबित - former bangladesh fast bowler suspended for assault with fellow player


प्रतीकात्मक फोटोबांग्लादेश के पूर्व तेज गेंदबाज शहादत हुसैन को टीम के साथी खिलाड़ी अराफत सन्नी से मारपीट के आरोप में नैशनल क्रिकेट लीग (NCL) के मौजूदा सत्र से बाहर कर दिया गया। यह घटना ढाका डिविजन और खुलना डिविजन के बीच खुलना में खेले गए दो दिवसीय मैच के दौरान घटी। खबरों के मुताबिक अराफत ने जब गेंद को एक तरफ से चमकाने को लेकर हुसैन पर टिप्पणी की तब वे अपना आपा खो बैठे।हुसैन ने 2005 से 2015 के बीच बांग्लादेश के लिए 38 टेस्ट, 51 एकदिवसीय और छह टी20 मैच खेले है। 33 साल के इस खिलाड़ी ने 100 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय विकेट लिए हैं। इस मामले में वह एक साल के लिए निलंबित हो सकते हैं। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के एक अधिकारी ने 'क्रिकबज' से बताया, 'इस मामले में खिलाड़ी को बीसीबी की किसी भी प्रतियोगिता में भाग लेने से एक साल के लिए रोका जा सकता है। इसके अलावा उन्हें 50,000 टाका का जुर्माना भी देना होगा।'उन्होंने कहा, 'हुसैन ने फैसले को स्वीकार कर लिया है और अपने घर लौट गए हैं। हमने मैच रेफरी की रिपोर्ट को तकनीकी समिति को दिया है और वे इस खिलाड़ी के भविष्य पर फैसला करेंगे लेकिन तब तक उन्हें एनसीएल में भाग लेने से रोक दिया गया है।'


Source: Navbharat Times November 18, 2019 12:28 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */