players mental health: अच्छा है कि अब मानसिक स्वास्थ्य पर बात हो रही है: स्मिथ - it s great that there is conversation around mental health says steve smith - News Summed Up

players mental health: अच्छा है कि अब मानसिक स्वास्थ्य पर बात हो रही है: स्मिथ - it s great that there is conversation around mental health says steve smith


ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने कहा कि उन्हें खुशी है कि अब क्रिकेटरों के मानसिक स्वास्थ्य पर चर्चा होने लगी है। स्मिथ मानते हैं कि व्यस्त कार्यक्रम के चलते यह समस्या बड़ी हो गई है। स्टार ऑलरांउडर खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल और नए खिलाड़ी निक मेडिनसन तथा विल पुकोवस्की ने मानसिक मसलों से निपटने के लिए क्रिकेट से ब्रेक ले लिया है।स्मिथ ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से कहा, 'आजकल कार्यक्रम काफी व्यस्त है।' उन्होंने कहा, 'इतने लंबे समय तक लगातार अच्छा खेल पाना मुश्किल है, खासकर तेज गेंदबाजों के लिए। अच्छी बात है कि अब इस मसले पर बात होने लगी है और हम खिलाड़ियों को शारीरिक और मानसिक रूप से तरोताजा रखने पर जोर दे रहे हैं।'भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी इससे पहले यही बात कही थी। स्मिथ ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी अब अपनी सोने की आदतों और तनाव के बारे में टीम प्रबंधन को बताने लगे हैं, जिससे उनके स्वास्थ्य को बेहतर समझने में मदद मिल रही है।


Source: Navbharat Times November 18, 2019 12:22 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */