asus zenbook pro duo: Computex 2019: asus zenbook duo series with dual display announced, coming to india later this year - दो स्क्रीन वाला दुनिया का पहला लैपटॉप लॉन्च, जानें क्या है खास - News Summed Up

asus zenbook pro duo: Computex 2019: asus zenbook duo series with dual display announced, coming to india later this year - दो स्क्रीन वाला दुनिया का पहला लैपटॉप लॉन्च, जानें क्या है खास


दिग्गज टेक्नॉलजी कंपनी आसुस (Asus) ने कंप्यूटेक्ट 2019 कॉन्फ्रेंस में कई प्रॉडक्ट्स पेश किए। इनमें कंपनी के ड्यूल स्क्रीन वाले लैपटॉप की सबसे ज्यादा चर्चा रही। Asus ZenBook Pro Duo दुनिया का पहला दो स्क्रीन वाला लैपटॉप है। हालांकि, इससे पहले ZenBook Pro 15 में स्क्रीनपैड देखा गया था। लेकिन, ZenBook Pro Duo में दी गई सेकंड स्क्रीन Pro 15 से बिल्कुल अलग है।ZenBook Pro Duo में दी गई सेकंड स्क्रीन की एक एज से दूसरे एज तक है। इस स्क्रीन को कीबोर्ड के बराबर एरिया दिया गया है। यह स्क्रीन कीबोर्ड के ठीक ऊपर दी गई है जो मुख्य स्क्रीन के एक्सटेंडेड डिस्प्ले की तरह काम करती है।दो स्क्रीन वाले इस लैपटॉप में 15.6 इंच की 4K UHD OLED HDR सपॉर्टिंग टच स्क्रीन दी गई है, जिससे आप कोई विंडो सेकंड स्क्रीन में भी ड्रैग कर सकते है। मेनस्क्रीन में आसुस ने नैनो एज डिजाइन का इस्तेमाल किया है यानी इस डिस्प्ले में चारों ओर काफी थिन बेजल्स दिए गए हैं। इसके अलावा, इस लैपटॉप में नंबर पैड डायल फंक्शन भी दिया गया है। साथ ही, ड्यूल स्क्रीन वाले इस लैपटॉप के कीबोर्ड में पाम रेस्ट भी दिया गया है जिसे टाइपिंग करने में आसानी रहती है।AI असिस्टेंस की बात करें तो यह लैपटॉप एलेक्सा वाइस सपॉर्ट के साथ आता है। लैपटॉप में 9th जनरेशन इंटेल कोर i7 (9750H) या i9 (9980HK) प्रोसेसर दिया जा सकता है। लैपटॉप में 32GB DDR4 रैम दी जाएगी। लैपटॉप में कोई एसडी कार्ड सपॉर्ट नहीं दिया गया है। लैपटॉप का वजन 2.5 किलोग्राम है।कंपनी ने भारत में इस ड्यूल स्क्रीन लैपटॉप की लॉन्चिंग की डेट नहीं बताई है, लेकिन यह साफ कर दिया है कि इसे भारत में इस साल सितंबर-अक्टूबर के आस पास लॉन्च किया जा सकता है।


Source: Navbharat Times May 28, 2019 03:17 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */