महाराष्ट्र / आज आ रहा है बारहवीं कक्षा का रिजल्ट, 14 लाख 91 हजार 306 छात्रों ने दी है परीक्षा - News Summed Up

महाराष्ट्र / आज आ रहा है बारहवीं कक्षा का रिजल्ट, 14 लाख 91 हजार 306 छात्रों ने दी है परीक्षा


Dainik Bhaskar May 28, 2019, 10:13 AM ISTरिजल्ट सबसे पहले www.mahresult.nic.in पर क्लिक कर देखे जा सकते हैंछात्र अपनी मार्कशीट की हार्ड कॉपी और सर्टिफिकेट संबंधित स्कूल से प्राप्त कर सकते हैंमुंबई. महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकंडरी एंड हायर एजुकेशन बोर्ड के बारहवीं के रिजल्ट मंगलवार सुबह 11 बजे आ सकते हैं। महाराष्ट्र बोर्ड ने बारहवीं कक्षा की परीक्षा का आयोजन 21 फरवरी से 20 मार्च 2019 तक किया था।करीब 15 लाख छात्रों ने दी परीक्षाइस परीक्षा में बोर्ड के 9 विभाग से कुल 14 लाख 91 हजार 306 छात्रों ने एग्जाम दिया था। बताया जा रहा है कि इस बार नया पाठ्यक्रम शुरू किया गया था इसीलिए परसेंटेज अधिक हो सकता है।वेबसाइट पर रिजल्ट का लिंक 1 बजे तक अपडेट होगा। एग्जाम के लिए 30-40 हजार टीचर्स को नियुक्त किया था। महाराष्ट्र बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट के अलावा आप results.gov.in पर भी देख सकते हैं।पिछले साल 88.41 प्रतिशत था रिजल्टरिजल्ट घोषित होने के बाद छात्र अपनी मार्कशीट की हार्ड कॉपी और सर्टिफिकेट संबंधित स्कूल से प्राप्त कर सकते हैं। पिछले साल यानि 2018 में 12वीं बोर्ड का रिजल्ट 88.41 फीसदी था। लड़कियों का पासिंग परसेंटेज 92.36 प्रतिशत था जबकि लड़कों का 85.23 फीसदी रहा।ऐसे चेक करें महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2018स्टेप 1: सर्वप्रथम महाराष्ट्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in पर जाएंगे तो यहां पर आपको एक लिंक दिखाई देगा, जहां HSC Class 12 Results लिखा होगा, इस पर क्लिक करें।स्टेप 2: अब यहां आपको अपना रोलनंबर तथा इसके साथ मांगी गई अन्य जानकारी भर कर सबमिट बटन पर क्लिक करें।स्टेप 3: आपरा रिजल्ट आपके सामने स्क्रीन पर होगा।स्टेप 4: आप चाहें तो इसे भविष्य के लिए डाउनलोड करके प्रिंट आउट भी ले सकते हैं।यहां भी देखे जा सकते हैं परिणामपरीक्षा के परिणाम बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.mahresult.nic.in, www.maharashtraeducation.com और www.mahresult.nic.in के अलावा http://results.bhaskar.com/ पर भी देखा जा सकता है।1965 में हुई महाराष्ट्र बोर्ड की स्थापनामाध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा, महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड का मुख्यालय पुणे में है। इसकी स्थापना 1965 में हुई थी। इस के तहत नौ क्षेत्रीय कार्यालय (पुणे, नागपुर, औरंगाबाद, मुंबई, कोल्हापुर, अमरावती, नासिक, लातूर और कोंकण) आते हैं। 12वीं बोर्ड/एचएससी के रिजल्ट भी इन्हीं क्षेत्रीय कार्यालयों के अनुसार ही जारी किए जाते हैं। एमएसबीएसएचएसई पहली से 12वीं कक्षा तक का न सिर्फ एग्जाम लेती है बल्कि इनके पाठ्यक्रम और पाठ्य पुस्तक भी जारी करती है।


Source: Dainik Bhaskar May 28, 2019 03:11 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */