पुलिस ने बताया कि शहर के एक कॉलेज में एसोसिएट प्रोफेसर सहित कई सीनियर कर्मचारियों ने छात्राओं का यौन शोषण किया है. शिकायत में छात्रा ने आरोप लगाया है कि छात्राओं को एग्जाम में अच्छी ग्रेड का लालच देकर एसोसिएट प्रोफेसर सहित कॉलेज स्टाफ छात्राओं का यौन शोषण करते हैं. पूछताछ में लैब असिस्टेंट ने बताया कि कुछ लड़कियों को एग्जाम में अच्छे नंबर देने का लालच देकर यौन शोषण किया गया. पिछले दिनों कथित घटना का यह वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस को घटना की जानकारी मिली. उन्होंने कहा, ‘संपर्क किये जाने के बाद आगे की जांच के लिये महिला का बयान रिकॉर्ड किया जायेगा.'
Source: NDTV May 28, 2019 03:11 UTC