amanda boyfriend proposes her: महिला क्रिकेटर को मैदान में मिला शादी का ऑफर, फिल्मी प्रपोजल को यूं कहा- हां - adelaide strikers spinner amanda wellington s boyfriend proposes her in front of entire te - News Summed Up

amanda boyfriend proposes her: महिला क्रिकेटर को मैदान में मिला शादी का ऑफर, फिल्मी प्रपोजल को यूं कहा- हां - adelaide strikers spinner amanda wellington s boyfriend proposes her in front of entire te


अमांडा को प्रपोज करते टेलर मैक्केशनी।हाइलाइट्स ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटर उस वक्त हैरान रह गईं, जब उन्हें मैदान पर ही शादी ऑफिर मिलाफ्रैंचाइजी ऐडिलेड स्ट्राइकर की खिलाड़ी अमांडा वेलिंग्टन को उनके बॉयफ्रेंड ने टीम के सामने ही प्रपोज कियाजब टेलर मैक्केशनी प्रपोज करने के लिए घुटने पर बैठ रहे थे तो अमांडा को लगा वह तस्वीर लेंगेलेकिन हाथ में रिंग देखकर वह हैरान रही गईं और उन्होंने तुरंत हां कह दियामहिला बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) फ्रैंचाइजी ऐडिलेड स्ट्राइकर की खिलाड़ी अमांडा वेलिंग्टन उस समय हैरान रह गईं जब मैच समाप्त होने के बाद उनके प्रेमी ने बीच मैदान पर ही उन्हें शादी के लिए प्रपोज कर दिया। लेग स्पिनर वेलिंग्टन मेलबर्न रेनेगेड्स के खिलाफ मिली जीत की जश्न मना रही थी तभी उनके बॉयफ्रेंड टेलर मैक्केशनी ने अमांडा को प्रपोज करने के लिए उनके सामने अपने घुटने पर बैठ गए और रिंग देकर उन्हें प्रपोज किया।ऐडिलेड स्ट्राइकर्स ने इस पूरे घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। 22 वर्षीय अमांडा अपने प्रेमिका द्वारा किए गए प्रपोज का जवाब 'हां' में देती दिखाई दे रही हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो यह जोड़ा बहुत जल्दी ही शादी भी करने जा रहा है।अमांडा ने कहा, ‘जब मैंने टेलर को मैदान पर देखा तो मुझे लगा कि शाायद वह टीम के साथ हमारी फोटो लेना चाह रहे हैं। मुझे बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि टेलर मुझे इस तरह से प्रपोज करेंगे। उन्होंने मुझे प्रपोज कर हैरान कर दिया। लेकिन मैं बहुत खुश हूं।’अमांडा ने 2016 में ऑस्ट्रेलिया के लिए पदार्पण किया था। उन्होंने अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए अब तक एक टेस्ट, आठ टी-20 और 12 वनडे मैच खेले हैं।


Source: Navbharat Times October 20, 2019 02:37 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */