Delhi Half Marathon 2019: खेल मंत्री ने हाफ मैराथन को दिखाई हरी झंडी, इन रास्तों पर जानें से बचें - News Summed Up

Delhi Half Marathon 2019: खेल मंत्री ने हाफ मैराथन को दिखाई हरी झंडी, इन रास्तों पर जानें से बचें


Delhi Half Marathon 2019: खेल मंत्री ने हाफ मैराथन को दिखाई हरी झंडी, इन रास्तों पर जानें से बचेंनई दिल्ली, एएनआइ। खेल मंत्री किरन रिजिजू ने आज सुबह दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में हाफ मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना। इस मैराथन में देश-विदेश के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, 21 किलोमीटर लंबी यह हाफ मैराथन दिन में दोपहर 12 बजे खत्म होगी।जानकारी के अनुसार, जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम से शुरू होकर यह मैराथन भीषम पितामत मार्ग, लोधी रोड, डॉ. जाकिर हुसैन मार्ग, इंडिया गेट से होकर गुजरेगी।जानकारी के अनुसार, जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम से शुरू होकर यह मैराथन भीषम पितामत मार्ग, लोधी रोड, डॉ. जाकिर हुसैन मार्ग, इंडिया गेट से होकर गुजरेगी। इसके अलावा अरविंदो रोड, राजपथ, रफी मार्ग, रेड क्रॉस रोड, संसद मार्ग और अरविंदो रोड से होकर गुजरेगी।यह विंडसर प्लेस से राजपथ और अमर जवान ज्योति से यू-टर्न होकर इन्हीं रास्तों से होकर फिर से जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में पहुंचेगी। हाफ मैराथन में शामिल होने के लिए सुबह चार बजे से प्रतिभागी जुटने शुरु हो गए थे। इसके लिए मेट्रो भी सुबह चार बजे से ही चलने लगी थी। सुबह 6 बजे तक हर 20 मिनट पर मेट्रो का संचालन किया गया।धावक जहां से गुजर रहे हैं वहां से आम लोगों के लिए रास्ता बंदट्रैफिक पुलिस के अनुसार, जिन मार्गों से धावक गुजर रहे हैं उन रास्तों को बंद कर दिया गया है। बता दें कि हाथ मैदान 21 किमी के साथ 10 किमी की ओपन कैटेगिरी में भी हो रही है। इसके अलावा तीन किमी की दो दौड़ दिव्यांग और सीनियर सिटीजन के लिए भी हो रही है। जबकि पांच किमी की दौड़ ग्रेट दिल्ली के नाम से हो रही है।दिल्ली-NCR की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिकPosted By: Mangal Yadavअब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप


Source: Dainik Jagran October 20, 2019 02:36 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */