airtel 199 rupee plan: airtel upgrades rs 199 prepaid plan, offers unlimited calls and 42 gb data - Airtel ने बदल दिया 199 रुपये वाला प्लान, अब मिलेगा ज्यादा डेटा - News Summed Up

airtel 199 rupee plan: airtel upgrades rs 199 prepaid plan, offers unlimited calls and 42 gb data - Airtel ने बदल दिया 199 रुपये वाला प्लान, अब मिलेगा ज्यादा डेटा


WhatsApp पर यूं चेक करें PNR स्टेटसXटेलिकॉम कंपनिया लगातार अपने प्रीपेड प्लान को अपग्रेड कर रही है। इसके साथ ही जियो को टक्कर देने के लिए कंपनियां लगातार नए प्लान्स भी लॉन्च कर रही हैं। अब एयरटेल ने अपना 199 रुपये वाला प्लान अपग्रेड कर दिया है। एयरटेल इस प्लान में अब ग्राहकों को पहले से ज्यादा डेटा ऑफर कर रही है। हाल ही में वोडाफोन ने 199 रुपये और 399 रुपये वाले प्लान्स अपग्रेड किए हैं।बता दें कि एयरटेल का 199 रुपये वाला प्रीपेड रिचार्ज सभी 22 सर्किलों में उपलब्ध है। यह प्लान 28 दिनों की वैधता के साथ आता है। इस प्लान में अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल की सुविधा बिना FUP मिलती है। इसके अलावा 100 एसएमएस भी हर रोज मिलते हैं। ग्राहकों को इस प्लान मं 1.5 जीबी 2जी/3जी/4जी डेटा हर दिन मिलता है। यानी कुल 42 जीबी डेटा मिलता है। बता दें कि इससे पहले इस प्लान में 1.4 जीबी डेटा हर दिन मिलता था।199 रुपये वाले वोडाफोन प्लान की तुलना करें तो इसमें 1.5 जीबी 2जी/3जी/4जी डेटा हर दिन मिलता है। इसके अलावा वोडाफोन का यह प्लान अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी कॉलिंग, अनलिमिटेड एसएमएस (100 एसएमएस प्रतिदिन) और अनलिमिटेड रोमिंग जैसी सुविधाएं भी मिलती है। लेकिन वोडाफोन ने आउटगोइंग कॉल्स के लिए एफयूपी लिमिट रखी है। हर दिन कॉल के लिए 250 मिनट्स और हफ्ते में कॉल के लिए 1,000 मिनट्स मिलते हैं। एफयूपी लिमिट के बाद, यूजर्स को 1.2 पैसे प्रति सेकंड या 1 पैसा प्रति मिनट के हिसाब से चार्ज देना होगा। वहीं हर दिन मिलने वाला डेटा खत्म होने के बाद हाई-स्पीड डेटा का मज़ा लेने के लिए ग्राहकों को 50 पैसे प्रति एमबी के हिसाब से पैसे देने होंगे।


Source: Navbharat Times December 16, 2018 05:29 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */