airport: ahead of kumbh, prayagraj gets a new airport terminal - कुंभ से पहले प्रयागराज को मिलेगा एक और एयरपोर्ट टर्मिनल, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन - News Summed Up

airport: ahead of kumbh, prayagraj gets a new airport terminal - कुंभ से पहले प्रयागराज को मिलेगा एक और एयरपोर्ट टर्मिनल, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन


रविवार को प्रयागराज को एक नया सिविल एयरपोर्ट कॉम्प्लेक्स मिल जाएगा, जब पीएम मोदी बमरौली एयरपोर्ट पर 164 करोड़ की लागत से बने एक नए टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे।बमरौली एयरपोर्ट के इस नए टर्मिनल पर प्रति घंटे 300 यात्रियों का आवागमन हो सकेगा, जिससे प्रयागराज में न सिर्फ और ज्यादा कमर्शल फ्लाइट्स आ सकेंगी बल्कि जनवरी में शुरू हो रहे कुंभ के मद्देनजर भी पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले साल एएआई से पूछा था कि क्या वह कुंभ मेला के लिए बमरौली एयरपोर्ट के इन्फ्रास्ट्रक्चर को बढ़ा सकता है।एएआई के चेयरमैन गुरुप्रसाद मोहपात्रा ने कहा, 'हमारे पास सिर्फ 11 महीने थे लेकिन हमने इस चैलेंज को लिया। यह काफी मुश्किल था लेकिन हमने इसे तय समय सीमा में पूरा कर लिया।' 'उड़े देश का आम नागरिक-II' स्कीम के तहत यहां से प्रति घंटे के लिए 2500 रुपये की दर से किराया देना होगा। एएआई ने 13 शहरों को प्रयागराज से जोड़ा है।


Source: Navbharat Times December 16, 2018 04:46 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */