Dainik Bhaskar Dec 16, 2018, 03:34 PM ISTलंदन. ब्रिटेन में डच कंपनी पीएएल-वी इंटरनेशनल ने पहली उड़ने वाली कार पीएएल-वी की प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। इसकी कीमत तीन लाख 20 हजार पाउंड (करीब 2.89 करोड़ रुपए) रखी गई है। फ्लाइंग कार की डिलीवरी 2020 से पहले शुरू हो जाएगी।कंपनी के अधिकारी बीऊ जनाओ मेट्ज ने बताया कि शुरुआत में यह कार ब्रिटेन, यूरोप और नॉर्थ अमेरिका में उपलब्ध कराई जाएगी। पेट्रोल से चलने वाली थ्री-व्हीलर कार सड़क पर एक बार में 1,287 किमी चल सकती है।482 किमी उड़ सकती है। जमीन पर इसकी रफ्तार 160 किमी प्रति घंटा है। वहीं, हवा में यह 180 किमी प्रति घंटा का गति से उड़ सकती है। इसे ड्राइव मोड से हेलिकॉप्टर मोड में जाने के लिए महज 10 मिनट लगते हैं।
Source: Dainik Bhaskar December 16, 2018 04:34 UTC