2.0 Box Office Collection Day 17: रजनीकांत-अक्षय कुमार की फिल्म 'Robot 2.0' की धांसू कमाई जारी, Mersal को छोड़ा पीछे - News Summed Up

2.0 Box Office Collection Day 17: रजनीकांत-अक्षय कुमार की फिल्म 'Robot 2.0' की धांसू कमाई जारी, Mersal को छोड़ा पीछे


खास बातें रजनीकांत का धमाल जारी हिंदी फिल्मों की टॉप 3 फिल्म में शामिल विजय की फिल्म को छोड़ा पीछे2.0 Box Office Collection Day 17: साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म 'Robot 2.0' दो हफ्ते के बाद भी करोड़ों में कमाई कर रही है. बॉक्स ऑफिस इंडिया के रिपोर्ट के मुताबिक 'Enthiran 2.0' की हिंदी वर्जन फिल्म '2.0' तीसरे वीकेंड के पहले दिन शुक्रवार को 1.25 और दूसरे दिन करीब इतनी की ही कमाई कर पाई. लेकिन खास यह कि '2.0 (Robot 2.0)' के हिंदी, तेलुगू और तमिल वर्जन ने 100 करोड़ रु. का आंकड़ा पार कर लिया है, इस तरह ये बाहुबली के बाद दूसरी ऐसी फिल्म है, जिसने ये उपलब्धि हासिल की है. फिल्म विशेषज्ञ मान रहे हैं कि फिल्म को बड़ी ओपनिंग मिली तो ये बहुत बड़ा धमाका कर देगी.


Source: NDTV December 16, 2018 04:21 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */