नॉइस कैंसिलेशन ट्रू वायरलेस इयरबड्स Apple Airpods Pro अब भारत में भी खरीदे जा सकते हैं। यूनाइटेड स्टेट्स में इस डिवाइस की सेल अक्टूबर में शुरू हो चुकी है। अब कैलिफोर्निया की कंपनी इस डिवाइस को भारत में भी लेकर आई है। ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट और ऐमजॉन पर फिलहाल यह डिवाइस 'currently unavailable' दिख रहा है, जो जल्द ही दिख सकता है। ऐपल के ऑथराइज्ड रीटेलर्स पर इन वायरलेस इयरबड्स को खरीदा जा सकता है। ऐपल एयरपॉड्स प्रो को भारत में अभी 24,900 रुपये के प्राइस टैग पर उतारा गया है। नए Apple Airpods Pro के अलावा ऐपल ने पुराने मॉडल्स की नई कीमत भी शेयर की है। फर्स्ट जेनरेशन Apple Airpods इसके चार्जिंग केस के साथ 14,900 रुपये में खरीदे जा सकते हैं। वहीं, वायरलेस चार्जिंग केस के साथ Airpods को 18,900 रुपये में खरीदा जा सकता है। अगर आप केवल वायरलेस चार्जिंग केस खरीदना चाहें तो आपको 7,500 रुपये खर्च करने होंगे।नए Airpods Pro को iOS 13.2 या इसके बाद वाले ओएस पर चलने वाले ऐपल डिवाइसेज के अलावा WatchOS 6.1, tvOS 13.2 और macOS Catalina 10.15.1 का सपॉर्ट मिलता है। साथ ही यह ईयरबड्स IPx4 रेटेड है, यानी पसीने और पानी से इसे कोई नुकसान नहीं होगा। इसके साथ एक वायरलेस चार्जिंग केस भी है, जो 24 घंटे तक की बैटरी लाइफ देने में सक्षम है।स्टैंडर्ड एयरपॉड्स ईयरबड्स की तरह यह भी वाइट कलर में है। एयरपॉड्स प्रो तीन सिलिकॉन टिप साइज के साथ पेश किया गया है, जिसमें लार्ज, मीडियम और स्मॉल शामिल हैं। ऐपल के इस नए ईयरबड्स में 'ऐक्टिव नॉइज कैंसलेशन' फीचर और स्पेशल 'ट्रांसपेरेंसी मोड' हैं। कंपनी का दावा है कि एक बार चार्ज करने पर इस ईयरबड्स को 4.5 घंटे तक लगातार यूज कर सकते हैं। सिर्फ 5 मिनट चार्ज करने के बाद इसे 1 घंटे इस्तेमाल किया जा सकता है।
Source: Navbharat Times November 13, 2019 11:00 UTC