Zaheer Khan About Hardik Pandya And Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या की चोट के कारण बोल्ट, कुलकर्णी को टीम से जोड़ा: जहीर - News Summed Up

Zaheer Khan About Hardik Pandya And Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या की चोट के कारण बोल्ट, कुलकर्णी को टीम से जोड़ा: जहीर


पूर्व तेज गेंदबाज और मुंबई इंडियंस (MI) के क्रिकेट निदेशक जहीर खान ने सोमवार को कहा कि जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पंड्या की फिटनेस से जुड़ी चिंता ने टीम को दिल्ली कैपिटल्स (DC) और राजस्थान रॉयल्स (RR) से क्रमश: ट्रेंट बोल्ट और धवल कुलकर्णी को ट्रेड करने के लिए प्रेरित किया। हार्दिक को पीठ दर्द की शिकायत के बाद सर्जरी करानी पड़ी, जबकि बुमराह भी पीठ में दर्द के कारण पिछले कुछ समय से मैदान से दूर हैं।जहीर ने एक विडियो संदेश में कहा, 'चोट की समस्या के कारण हमारे लिए आईपीएल का आगामी सत्र काफी चुनौतीपूर्ण होने वाला है। हार्दिक को पीठ की सर्जरी करनी पड़ी, जबकि बुमराह भी पीठ दर्द की समस्या से परेशान है। जेसन बेहरनडार्फ भी ऐसी समस्या से जूझ रहे हैं।'उन्होंने कहा, 'खिलाड़ियों के ट्रेड के समय यह हमारे लिए चिंता की एक बात थी। हमें लगा कि गेंदाबाजी विभाग को मजबूत करने की जरूरत है। इसी को देखते हुए हमने कैपिटल्स और रॉयल्स के साथ ट्रेड किया।' आईपीएल के 2020 सत्र के लिए 19 दिसंबर को कोलकाता में खिलाड़ियों की नीलामी का आयोजन होगा।


Source: Navbharat Times November 18, 2019 10:30 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */