लेकिन अब गाय के उपले न्यू जर्सी के एडिसन की एक किराने की दुकान पर भी बिक रहे हैं. तस्वीर में देखा जा सकता है कि पैकेट के अंदर गाय के उपले हैं. पैकेट में 10 गाय के उपले हैं और साथ ही लिखा है, ''धार्मिक उद्देश्य के लिए, खाने योग्य नहीं.'' उन्होंने पूछा, ''क्या ये देसी गाय के हैं या फिर कहीं और की गाय के उपले हैं?'' जिस पर लोगों ने उनको कमेंट के जरिए बताया कि ये भारत का ही प्रोडक्ट है.
Source: NDTV November 18, 2019 10:18 UTC