Yuvraj Singh की रिटायरमेंट पार्टी में पहुंचीं एक्स गर्लफ्रेंड Kim Sharma, देखें तस्वीरेंनई दिल्ली, जेएनएन। भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने 10 जून को अचानक क्रिकेट से सन्यास लेने की घोषणा कर दी। उनके के इस फैसले ने सबको हैरान कर दिया। युवराज के इस अनाउंसमेंट ने सबको भावुक कर दिया था। अब रिटायरमेंट के 19 दिन बाद यानी 29 जून को उन्होंने अपने घर पर रिटायरमेंट पार्टी रखी जिसमें कई नामी हस्तियों ने शिरकत की।बॉलीवुड कलाकार से लेकर कई भारतीय क्रिकेटर अपनी पत्नी के साथ युवराज की पार्टी में इन्जॉय करते नजर आए। लेकिन इन सबके बीच एक ऐसी एक्ट्रेस उनकी की पार्टी में पहुंचीं जिन्हें देखकर फैंस हैरान रह गए। वो एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि किम शर्मा था। दरअसल, एक समय में किम और युवराज एक दूसरे को डेट कर चुके हैं। ऐसे में किम को पार्टी में देखना फैंस के लिए थोड़ा हैरान करने वाला था।पार्टी से युवराज और किम की कई फोटोज भी सामने आईं हैं जिसमें दोनों काफी खुश नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं किम की कुछ तस्वीरें युवराज की पत्नी हेजल के साथ भी सामने आई हैं जिसमें दोनों एक दूसरे के साथ काफी कम्फर्टेबल हैं। देखें तस्वीरें :युवराज और किम ने साथ में फोटो क्लिक करवाईं:बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन भी पार्टी में पहुंचींनीता अंबानी ने भी अपने बेटे आकाश अंबानी और बहू श्लोका मेहता के साथ की शिरकतनीता अंबानी के परिवार के साथ युवराज सिंहPosted By: Nazneen Ahmed
Source: Dainik Jagran June 30, 2019 10:42 UTC