मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं को सलाह दी है कि लोकसभा चुनाव जीतने के लिए गोरखपुर में बन रहे एम्स के साथ फोटो लेकर उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट करें। योगी ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिए एक बैठक बुलाई थी।उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा, 'आप सबको एम्स के बाहर जाना है और एक सेल्फी लेकर उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट करना है। वोटर्स को पता चलेगा कि गोरखपुर में किस तरह विकास हो रहा है। उन्हें पता चलेगा कि अब उन्हें इलाज के लिए लखनऊ, दिल्ली या मुंबई जाने की जरूरत नहीं है।'योगी ने इसके अलावा बूथ लेवल कार्यकर्ताओं से उनके बूथ पर जीत सुनिश्चित करने के लिए कहा। उन्होंने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए कि घर-घर जाकर बीजेपी के लिए वोट अपील करें। उन्होंने कहा, 'अगर आप लोग अपना बूथ जीतते हैं तो पार्टी की भी जीत होगी। आप लोग अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास करें।'बता दें कि गोरखपुर संसदीय सीट के लिए सातवें और अंतिम चरण में 19 मई को मतदान होना है। मतों की गणना 23 मई को होगी।
Source: Navbharat Times May 08, 2019 07:52 UTC