स्मार्टफोन मेकर शाओमी की ओर से दमदार फीचर्स के साथ Mi 9T स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया गया है। इससे पहले कंपनी ने चीन में रेडमी K20 स्मार्टफोन लॉन्च किया था और खबरें आ रही थीं कि बाकी देशों में कंपनी इसे Mi 9T नाम से लॉन्च कर सकती है। गुरुवार को मैड्रिड में कंपनी ने रिब्रैंडेड वर्जन से पर्दा उठाया है। स्पेसिफिकेशंस और स्मार्टफोन के डिजाइन के मामले में रेडमी K20 और Mi 9T दोनों में कोई भी अंतर नहीं है, केवल डिवाइस का नाम बदला गया है। शाओमी ने इस स्मार्टफोन को हाल ही में लॉन्च वनप्लस 7 और 7 प्रो की टक्कर में फ्लैगशिप किलर के तौर पर उतारा है।शाओमी ने स्पेन के मैड्रिड में Mi 9T के अलावा Mi Band 4, Mi इलेक्ट्रिक स्कूटर प्रो और Mi ट्रू वायरलेस इयरफोन्स भी लॉन्च किए। बात Mi 9T की करें तो नॉचलेस फुलस्क्रीन एक्सपीरियंस देने वाले इस स्मार्टफोन में पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसका खास फ्लेम डिजाइन कर्व्ड ग्लास बैक के साथ मिलकर इसे अलग लुक देता है। Mi 9T में बेहतरीन प्रोसेसिंग स्पीड के लिए क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा यह स्मार्टफोन गेम टर्बो 2.0 और 7th जनरेशन इनडिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है।शाओमी के मुताबिक, Mi 9T को स्पेन में दो स्टोरेज वेरियंट्स के साथ लॉन्च किया गया है। इसमें पहला 6 जीबी रैम+64 जीबी स्टोरेज और दूसरा 6 जीबी रैम+ 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट है। Mi 9T स्मार्टफोन की कीमत 6GB RAM + 64GB वेरियंट के लिए 329 यूरो यानी लगभग 25,900 रुपये वहीं 6GB RAM + 128GB वेरियंट की कीमत 369 यूरो यानी करीब 29,000 रुपये रखी गई है।64 जीबी स्टोरेज वेरियंट बिक्री के लिए 17 जून से उपलब्ध होगा, वहीं 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट के लिए कोई तय डेट नहीं बताई गई है। शाओमी ने 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट के अगले कुछ हफ्तों में उपलब्ध होने की बात कही है। Mi 9T को कार्बन ब्लैक, ग्लेशियर ब्लू और फ्लेम रेड कलर ऑप्शंस के साथ लॉन्च किया गया है। तीसरा फ्लेम रेड वर्जन बाद में रिलीज किया जाएगा।रेडमी K20 की तरह ही Mi 9T में भी नॉचलेस 6.39 इंच का फुलएचडी+ (1080x2340) फुलस्क्रीन डिस्प्ले मिलता है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है और इसपर गोरिल्ला ग्लास 5 प्रटेक्शन दिया गया है। क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730 चिपसेट पावर्ड इस डिवाइस में 6 जीबी रैम दी गई है। कैमरा फीचर्स की बात करें तो इसमें रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। 48 एमपी के Sony IMX582 प्राइमरी सेंसर के अलावा सेटअप में 8 एमपी का टेलिफोटो लेंस और 13 एमपी का अल्ट्रा वाइड ऐंगल लेंस दिया गया है। डिवाइस में सेल्फी कैमरा 20 एमपी का है। इसमें 4000mAh की बैटरी 18W फास्ट चार्ज सपॉर्ट के साथ दी गई है।
Source: Navbharat Times June 13, 2019 08:21 UTC