World Cup 2023: 'रुकना नहीं है', निराशा, दुख और मायूसी के बीच TEAM INDIA के इन क्रिकेटर्स ने दुनिया से कही दिल की बात - News Summed Up

World Cup 2023: 'रुकना नहीं है', निराशा, दुख और मायूसी के बीच TEAM INDIA के इन क्रिकेटर्स ने दुनिया से कही दिल की बात


स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। World Cup 2023। वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली शिकस्त का मलाल हर भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के दिल में है। पूरे टूर्नामेंट में रोहित की पलटन एक चैंपियन की तरह खेली।इतना शानदार परफॉर्मेंस के बावजूद फाइनल में मिली हार ने भारतीय क्रिकेटर्स को पूरी तरह झकझोर कर रख दिया है। हार के बाद कुलदीप यादव, केएल राहुल, मोहम्मद सिराज सहित कई खिलाड़ियों ने अपनी भावनाएं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए साझा किए।आइए जानते हैं कि फाइनल मैच हारने के बाद इन क्रिकेटर्स ने क्या कहा? निराशा और दुख को शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता। यह एक कठिन नुकसान है। इस बार भगवान की इच्छा नहीं रही होगी, लेकिन हमारा लक्ष्य अपने देश के लिए गौरव हासिल करने के लिए हर दिन कड़ी मेहनत करना है!" भारतीय तेज गेंदबाज ने आगे लिखा,"हमारे सभी प्रशंसकों को आपके समर्थन के लिए धन्यवाद। भीड़ में नीले रंग का समुद्र देखना एक ऐसा एहसास है जिसकी तुलना नहीं की जा सकती। आभारी! आपने जो ऊर्जा प्रदान की वह अद्भुत थी, जिसने हमें हर तरह से समर्थन दिया। जय हिंद !" केएल राहुलवहीं, केएल राहुल (KL Rahul) ने कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, दिल अभी भी दुख रहा है।"फाइनल मैच की बात करें तो इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था। पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया ने 50 ओवर में 240 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गई थी। 241 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 43 ओवर में मुकाबला को जीत लिया।यह भी पढ़ें: 'बस उस दिन अगर 300 रन बने होते...' World Cup Final में टीम इंडिया की बल्लेबाजी को लेकर Mohammed Shami ने क्या कहा?


Source: Dainik Jagran November 23, 2023 19:41 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...