West Bengal: बंगाल में हड़ताल पर पूरे प्रदेश के सरकारी डॉक्टर, हलकान हो रहे मरीज - News Summed Up

West Bengal: बंगाल में हड़ताल पर पूरे प्रदेश के सरकारी डॉक्टर, हलकान हो रहे मरीज


कोलकाता, एएनआइ। एनआरएस मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल के कारण मरीजों को दूसरे दिन भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।अब लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।Kolkata: Patients are left at lurch as strike of junior doctors at NRS Medical College & Hospital enters second day. A patient's attendant says,"my patient is not receiving any treatment from last 3 days. I am not allowed to enter the hospital. Many patients are dying." (file pic) pic.twitter.com/fVpVCjcrwo — ANI (@ANI) June 11, 2019बता दें, कोलकाता के NRS अस्पताल में जूनियर डॉक्टरों पर हमलों से गुस्साए मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों के डॉक्टरों ने कार्य बहिष्कार कर दिया है। कोलकाता के महत्वपूर्ण अस्पतालों में से एक नील रतन सरकार मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सोमवार की रात एक रोगी की मौत को लेकर जमकर बवाल हुआ। आरोप है कि रोगी की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। कहा जा रहा है कि इसके बाद जूनियर डॉक्टरों व रोगी के परिजनों के बीच जमकर मारपीट हुई। इसके बाद से जूनियर डॉक्टरों ने अस्पताल के गेट पर ताला लगाकर पूरा काम ठप कर दिया है।जूनियर डॉक्टरों का कहना है कि जब तक सुरक्षा और उनकी अन्य मांगे पूरी नहीं होती है तब तक वे लोग काम पर नहीं लौटेंगे। वे लोग गेट पर धरना पर बैठे हुए हैं। खबर मिलते ही राज्य के स्वास्थ्य निदेशक अस्पताल पहुंचे हैं और चिकित्सकों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं। इस बीच अस्पताल के गेट पर ताला होने की वजह से सुदूर जिलों से आए मरीजों और उनके परिजनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एपPosted By: Shashankp


Source: Dainik Jagran June 12, 2019 02:48 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...