नई दिल्ली, पीटीआई। Cyclone Fani के असर से अभी कई राज्य उबरे भी नहीं है कि मौसम विभाग ने एक बार फिर Yellow Weather Warning जारी कर दी है। मौसम विभाग ने आशंका जताई है कि इस सप्ताहंत में मौसम का मिजाज परेशान कर सकता है। मौसम विभाग के अनुसार इन दो दिन में हिमाचल प्रदेश में तेज बारिश और आंधी आने का अनुमान है। इसका असर दिल्ली-एनसीआर सहित अन्य पड़ोसी राज्यों पर भी पड़ेगा।मौसम विभाग के शिमला केंद्र ने मंगलवार शाम ताजा Yellow Weather Warning जारी करते हुए हिमाचल प्रदेश में 10 और 11 मई को तेज बारिश और आंधी की आशंका जताई है। विभाग के अनुसार शुक्रवार और शनिवार को हिमाचल प्रदेश के समतल व कम पहाड़ी क्षेत्रों में ओले गिरने के साथ, तेज बारिश और आंधी चलने का अनुमान है। हिमाचल आसपास तीन दिन (10 मई से 13 मई) तक बारिश होने का अनुमान है।मौसम विभाग आम लोगों को खतरनाक मौसम से बचाने के लिए कलर कोड युक्त चेतावनी जारी करता है। इससे पता चला है कि मौसम कितनी खतरनाक स्थिति में पहुंच सकता है और क्या इससे जान-माल के नुकसान की बी आशंका है या नहीं। मौसम विभाग द्वारा जारी पीले रंग की चेतावनी (Yellow Weather Warning) कम खतरनाक होती है।इसका मतलब होता है कि अगले कुछ दिन संबंधित इलाकों में मौसम खराब रहेगा, जिससे जनजीवन प्रभावित हो सकता है। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को उना में सबसे ज्यादा 40.8 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया। राज्य में सबसे कम तापमान लाहौल-स्पिति के प्रशासनिक केंद्र केलॉग में रिकॉर्ड किया गया। केलॉम में पारा 3.2 डिग्री सेल्सियस रहा।लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एपPosted By: Amit Singh
Source: Dainik Jagran May 07, 2019 13:37 UTC