Weather Update: बारिश, आंधी और बर्फीली हवाएं, कब तक रहेगा ऐसा मौसम? 🔊 इसको सुने़उत्तर प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है। कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि से ठंड बढ़ गई है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है। मौसम विभाग ने आज भी कई इलाकों में बारिश और ओले गिरने की चेतावनी जारी की है।यूपी मौसम अपडेट | जिलेवार असरलखनऊ: मंगलवार शाम से रुक-रुककर बारिश, ठंड और गलन बढ़ी।अयोध्या: तेज बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज।गोंडा: जोरदार बरसात, सर्दी का असर बढ़ा।हाथरस: तेज बारिश और ठंडी हवाएं चलीं।महोबा: बारिश के बाद हल्की धुंध छाई, धूप निकलने के आसार नहीं।वाराणसी (बनारस): सुबह हल्की रिमझिम बारिश, हवा के साथ गलन; 11 बजे बाद हल्की धूप निकली।छतरपुर में धूप निकलने की कोई सम्भावना नहीं है। हलकी धुंध बनी हुई है।संभल: सर्दी और बारिश के चलते कक्षा 8 तक के स्कूल बंद।सिद्धार्थनगर: खराब मौसम के कारण कक्षा 12 तक के स्कूलों में अवकाश।अन्य जिले: कुल 15 जिलों में बारिश, 8 जिलों में ओलावृष्टि; 29 जिलों में आज बारिश और ओले का अलर्ट।दिल्ली में आसमान बादलों से ढका रहेगा और हल्की से मध्यम बारिश / गरज-चमक हो सकती है।कोहरा और ठंड:सुबह और रात के समय घना कोहरा बना रहेगा, वाहन चलाते समय सावधानीबरतें। दिल्ली-NCR सहित आसपास के इलाकों में शीतलहर और ठंड बनी रहने का अनुमान है।तापमान (अनुमान):• अधिकतम तापमान: लगभग 17–19°C• न्यूनतम तापमान: लगभग 11–13°Cदिनभर बादल रहने से धूप न निकलने की सम्भावना है। गरज-चमक के साथ बारिश के कारण आज यात्रा या बाहरी गतिविधियों में सावधानी आवश्यक है।वायु गुणवत्ता:दैनिक जागरण की एक रिपोर्ट के अनुसार बारिश के बाद भी हवा की गुणवत्ता (AQI) खराब / खतरनाक श्रेणी में बनी हुई है, कई इलाकों में प्रदूषण का स्तर बहुत अधिक है।भारतीय मौसम विभाग IMD के अनुसार हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु समेत 13 राज्यों में बारिश, आंधी और तूफान का अनुमान है।उत्तराखंड में हालात ज्यादा गंभीर रह सकते हैं। यहां भारी बारिश और बर्फबारी के साथ 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने लोगों को सावधानी बरतने और यात्रा के दौरान सतर्क रहने की सलाह दी है।बिजली गिरने से मौत का मामलाराजस्थान में बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। MP के ग्वालियर-शिवपुरी में 8वीं तक के स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है। यूपी में भीषण सर्दी और बरसात के कारण संभल में 8वीं तक और सिद्धार्थनगर में 12वीं तक के स्कूल आज बंद हैं। इधर, उत्तराखंड के कई जिलों में बुधवार को लगातार दूसरे दिन बर्फबारी हो रही है। चकराता और औली में सड़कों पर 2 फीट तक बर्फ जम गई है। खराब मौसम को देखते हुए 8 जिलों में 12 कक्षा तक स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है।पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी का असरजम्मू-कश्मीर:लगातार हो रही भारी बर्फबारी से जनजीवन प्रभावित है। काजीगुंड–बनिहाल के पास NH-44 बंद रहा, वहीं श्रीनगर एयरपोर्ट से 58 उड़ानें रद्द करनी पड़ीं। डोडा जिले में बर्फ में फंसे 40 सैनिकों समेत 60 लोगों को BRO की टीम ने सुरक्षित बाहर निकाला। ऊंचाई वाले इलाकों में एवलांच का अलर्ट जारी किया गया है। शोपियां में एक डॉक्टर ने बर्फ से ढकी सड़क पर JCB से अस्पताल पहुंचकर 10 सर्जरी कर मिसाल पेश की।हिमाचल प्रदेश:बर्फबारी और बारिश के कारण हालात बिगड़े हुए हैं। शिमला समेत ऊंचे इलाकों में 700 से ज्यादा सड़कें और 3 नेशनल हाईवे बंद हैं। चंबा जिले में सबसे ज्यादा बर्फबारी दर्ज की गई। मौसम विभाग ने कुल्लू, चंबा, किन्नौर और लाहौल-स्पीति के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।उत्तराखंड:राज्य के सभी जिलों में मंगलवार को बारिश हुई। उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़ और देहरादून में रुक-रुककर बर्फबारी होती रही। शाम के समय हरिद्वार में ओलावृष्टि भी दर्ज की गई। मौसम विभाग ने पहाड़ी इलाकों में यात्रा करते समय सावधानी बरतने की अपील की है।
Source: Dainik Bhaskar January 28, 2026 07:09 UTC