93 करोड़ की 294 योजनाओं का उद्घाटन, 298 करोड़ की 101 योजनाओं का शिलान्यास-बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को समृद्धि यात्रा के दौरान मधुबनी जिले में 391 करोड़ रुपये की लागत से 395 योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री कुमार ने आज समृद्धि यात्रा के क्रम में रिमोट के माध्यम से मधुबनी जिला अंतर्गत 391 करोड़ रुपये की लागत से कुल 395 योजनाओं का शिलापट्ट अनावरण कर उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। इनमें 93 करोड़ रुपये की लागत से 294 योजनाओं का उद्धाटन तथा 298 करोड़ रुपये की लागत से 101 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है। मुख्य
Source: Dainik Bhaskar January 28, 2026 06:53 UTC