सैमसन नहीं चले तो ‘गेम ओवर’ - News Summed Up

सैमसन नहीं चले तो ‘गेम ओवर’


टी20 • भारत और न्यूजीलैंड के बीच चौथा टी20 मैच आज शाम 7 बजे से, प्रसारण जियो-स्टार पर- भास्कर न्यूज | विशाखापत्तनमभारतीय क्रिकेट में संजू सैमसन एक ऐसी पहेली बन चुके हैं, जिसका जवाब न तो आंकड़ों में मिलता है और न ही प्रदर्शन में। जब उन्हें टीम से बाहर किया जाता है, तो सोशल मीडिया पर उनके प्रशंसकों की लहर उमड़ पड़ती है, लेकिन जब उन्हें मौके मिलते हैं, तो वे रेत की तरह फिसल जाते हैं। विशाखापत्तनम में बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाला चौथा टी20 मुकाबला 31 वर्षीय सैमसन के करियर का सबसे निर्णायक मोड़ साबित हो सकता है। सीरीज भारत के कब्जे (3-0) में है, लेकिन संजू के लिए यह मैच 'करो या मरो' जैसा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज में उनके स्कोर 10, 6 और ० रहे हैं। आलम यह है कि तीन मैचों में उन्होंने क्रीज पर कुल जमा 13 मिनट बिताए हैं। जब टी20 वर्ल्ड कप इतने करीब हो और इशान किशन हर मौके को भुना रहे हों, तब सैमसन के बल्ले की यह 'खामोशी' उनके करियर पर पूर्णविराम लगा सकती है।रफ्तार कम होने पर टाइमिंग हो जाती है खराब तेज व शॉर्ट गेंदों पर संजू का पुल शॉट बेअसर


Source: Dainik Bhaskar January 28, 2026 06:53 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */