Weather Alert: जानें- 15 मई तक के मौसम का हाल, कब चलेगी आंधी; कहां होगी बारिशनई दिल्ली, जेएनएन। दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में गर्मी का कहर जारी है। लगातार कई दिनों से तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार चल रहा है। भारतीय मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) के मुताबिक, शनिवार (11 मई) से एक पश्चिमी विक्षोभ (western disturbance) के सक्रिय होने के आसार हैं। इस दौरान धूल भरी आंधी भी चलेगी और गर्जन वाले बादल भी बनेंगे। इतना ही नहीं, इस दौरान बूंदाबांदी की भी संभावना है। अगर अच्छी बारिश होती है तो मौसम में बनी धूल बैठ जाएगी नहीं तो आगे भी धूल से प्रदूषण की परेशानी बनी रहेगी। 13, 14 और 15 मई को राजधानी दिल्ली के साथ एनसीआर के शहरों नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुरुग्राम, सोनीपत के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है।दिल्ली में बढ़ा प्रदूषण, लोगों को हो रही सांस लेने में परेशानीमौसम में हो रहे उतार-चढ़ाव के बीच दिल्ली में हवा की सेहत खराब हो गई है। गर्मी में भी दम घोंटू हवा में सांस लेना पड़ रहा है। धूल भरी आंधी चलने से दिल्ली की हवा में धूल के कणों की मात्रा काफी बढ़ गई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जारी एयर बुलेटिन के मुताबिक बृहस्पतिवार को दिल्ली का एयर इंडेक्स 347 दर्ज किया गया। इस स्तर की हवा को बेहद खराब श्रेणी में रखा जाता है। शुक्रवार को भी दिल्ली-एनसीआर के आसमान में बादल छाए हुए हैं और लोगों को सांस लेने में दिक्कत पेश आ रही है।उत्तर भारत की धूल बनी लोगों की परेशानी का सबबस्काईमेट वेदर के मुख्य मौसम वैज्ञानिक महेश पलावत के मुताबिक, दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में आसमान में धूल छाई है। इसी के चलते धूल भरी आंधी चलने की संभावना है। लिहाजा, आसमान में धूल की मात्रा बढ़ी रहेगी। अगर अच्छी बारिश होती है तो मौसम में बनी धूल बैठ जाएगी नहीं तो आगे भी धूल से प्रदूषण की परेशानी बनी रहेगी।41 डिग्री तापमान के साथ गर्मी का सितम जारीदूसरी तरफ दिल्ली के मौसम में गर्मी का असर भी बना हुआ है। बृहस्पतिवार का अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 41.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से दो डिग्री ज्यादा है। मौसम विभाग का अनुमान है कि रविवार के बाद पश्चिमी विक्षोभ के असर से गर्मी में कमी आएगी और तापमान 40 डिग्री से नीचे आ सकता है।दिल्ली-NCR की ताजा खबरों को पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिकलोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एपPosted By: JP Yadav
Source: Dainik Jagran May 10, 2019 07:18 UTC