खास बातें ऋतिक रोशन की फिल्म 'वॉर' ने बनाया ये रिकॉर्ड 'वॉर' ने तीसरे हफ्ते में रखा कदम जानिए फिल्म का कलेक्शनWar Box Office Collection Day 18: बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की फिल्म 'वॉर (War)' ने तीसरे शुक्रवार को जोरदार प्रदर्शन किया. ऋतिक और टाइगर की इस फिल्म के एक्शन सीक्वेन्स फैन्स को बेहद पसंद आ रहै हैं, इसलिए फिल्म 'वॉर' ने तीनों हफ्तों में धुंआधार कमाई की है. फिल्म की लगातार कमाई को देखते हुए यह अनुमान लगाया जा रहा कि 'वॉर' (हिंदी वर्जन) ने शनिवार को 3 करोड़ रुपये की कमाई की होगी. फिल्म में हालात कुछ ऐसे बनते हैं कि गुरु और शिष्य एक दूसरे से टकराने को मजबूर हो जाते हैं. इन सबसे इतर दर्शकों को वॉर (War) में भरपूर मात्रा में ऐक्शन और स्टंट्स देखने को मिलेगा.
Source: NDTV October 20, 2019 01:07 UTC