केवल सात दिनों में 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पर करने वाली ऋतिक रोशन की एक्शन थ्रिलर फिल्म 'वॉर' ने शुक्रवार को भी ताबड़तोड़ प्रदर्शन किया. बॉक्स ऑफिस इंडिया डॉट कॉम वेबसाइट के मुताबिक फिल्म ने शुक्रवार को 6.25 से 6.50 करोड़ रुपये की अच्छी-खासी कमाई की. यहां तक कि ऋतिक और टाइगर की जोड़ी को पर्दे पर देखने के लिए सिनेमाघरों के बाहर लंबी कतारें लगी हुई थीं. फिल्म में हालात कुछ ऐसे बनते हैं कि गुरु और शिष्य एक दूसरे से टकराने को मजबूर हो जाते हैं. इन सबसे इतर दर्शकों को वॉर (War) में भरपूर मात्रा में ऐक्शन और स्टंट्स देखने को मिलेगा.
Source: NDTV October 12, 2019 01:07 UTC