दैवेभो कर्मचारियों को नौ माह से नहीं मिल रहा वेतन - News Summed Up

दैवेभो कर्मचारियों को नौ माह से नहीं मिल रहा वेतन


भानुप्रतापपुर| वन मंडल पूर्व भानुप्रतापपुर के दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को 9 माह से वेतन नहीं मिलने के कारण कर्मचारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कर्मचारियों का कहना है विभाग बजट का रोना रो रहा है, वहीं पश्चिम वन मंडल में हर माह बजट आ रहा है, लेकिन पूर्व वनमंडल में बजट नहीं होना समझ से परे हैं। इसके पूर्व जो वन मंडलाधिकारी थे उसके कार्यकाल में कभी ऐसा नहीं हुआ। चमरू राम गुरूवर, नोहर सिंह भुआर्य, सगरू मरकाम, आसकरथ, सांवत जोशी ने दिवाली के पूर्व वेतन नहीं मिलने से आंदोलन की चेतावनी दी है।गोंडवाना भवन का लोकार्पणभानुप्रतापपुर| आसुलखार में 12 अक्टूबर को गोंडवाना समाज के भवन का लोकार्पण मुख्य अतिथि विधायक मनोज मंडावी करेंगे। अध्यक्षता सरपंच नारद गावड़े करेंगे।


Source: Dainik Bhaskar October 12, 2019 01:01 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */