Wajid Khan Passes Away: वाजिद खान के निधन की खबर से फैंस को लगा धक्का, किए ये ट्वीटनई दिल्ली, जेएनएन। साल 2020, पूरे देश और दुनिया के साथ-साथ बॉलीवुड इंडस्ट्री पर कहर बनकर टूटा है। करीब एक महीने पहले इंडस्ट्री ने अपन दो दिग्गज़ अभिनेताओं इरफान खान और ऋषि कपूर को खो दिया। अब फेमस म्यूज़िक कम्पोज़र वाजिद खान भी इस दुनिया को हमेशा के लिए छोड़कर चले गए हैं। यानी इंडस्ट्री की फेमस म्यूज़िक कम्पोज़र की जोड़ी साजिद-वाजिद की जोड़ी अब टूट गई है।खबरों की मानें तो, 42 साल के वाजिद का निधन सोमवार तड़के मुंबई के एक अस्पताल में हुआ। रिपोर्ट में म्यूज़िक कंपोज़र सलीम मर्चेंट के हवाले से बताया गया कि वाजिद चेम्बूर के सुराना अस्पताल में पिछले कुछ दिनों से भर्ती थे, जहां उनकी हालत बिगड़ती चली गयी। बताया जा रहा है कि उन्हें किडनी की समस्या थी। कुछ दिन पहले ही उनकी किडनी में संक्रमण का पता चला और उनकी तबीयत बिगड़ती चली गई। पिछले चार दिनों से वो वेंटिलेटर पर थे। खबरें तो यहां तक हैं कि वाजिद कोरोना वायरस का भी शिकार हो गए थे। हालांकि इस खबर की कोई आधिकारिक पुष्टी नहीं है। वाजिद खान के निधन से फिल्म जगत के लोग और फैंस को धक्का लगा है और वो ट्विटर पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।Thank you for giving us this iconic gem! May you rest in peace #WajidKhan ❤️ pic.twitter.com/D9dCIeWaIx — 🇮🇳 sanial 🇮🇳 (@35Yasinshaikh) June 1, 2020Shocking - Music composer, director and singer #WajidKhan dies due to #COVID19 . 42 year old music composer was also suffering from kidney ailments and had undergone kidney transplant a few months ago. Rest In Peace #SajidWajid pic.twitter.com/sK1LoHgoJ1 — DreamThatWorks (@dreamthatworks) June 1, 2020Sad to know that @wajidkhan7 the popular Music Director from the Sajid-Wajid duo passed away today at the age of 43. He was suffering from Covid 19.
Source: Dainik Jagran June 01, 2020 03:07 UTC