WPI October: महंगाई के मोर्चे पर बुरी खबर, 4 महीने की ऊंचाई पर थोक महंगाई, अक्टूबर में 2.36% रही - News Summed Up

WPI October: महंगाई के मोर्चे पर बुरी खबर, 4 महीने की ऊंचाई पर थोक महंगाई, अक्टूबर में 2.36% रही


मंगलवार को रिटेल महंगाई के आकड़े जारी हुए थे, अक्टूबर में रिटेल मंहगाई दर 6.21% रही है, जो कि 14 महीने की ऊंचाई है. वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की ओर से जारी थोक महंगाई के आकड़े रिजर्व बैंक के लिए मुश्किलें बढ़ाने वाले हो सकते हैं. क्योंकि रिटेल महंगाई एक साल के दौरान पहली बार 6% के ऊपर गई है, अब थोक महंगाई के आकड़ों में ये बड़ा उछाल, मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी की बैठक में ब्याज दरों को लेकर चुनौती पैदा कर सकता है. अगस्त में थोक महंगाई दर 1.31% और जुलाई में महंगाई दर 2.04% थी. वाणिज्य और मंत्रालय उद्योग ने एक बयान में कहा कि अक्टूबर, 2024 में महंगाई बढ़ने की मुख्य वजह खाद्य पदार्थों की कीमतों में इजाफे के साथ-साथ फूड प्रोडक्ट्स मैन्युफैक्चरिंग, अन्य मैन्युफैक्चरिंग, बेसिक मेटल्स, मशीनरी-इक्विपमेंट, मोटर व्हीकल्स, ट्रेलर्स, सेमी ट्रेलर्स वगैरह के निर्माण में बढ़ी लागत है.


Source: NDTV November 14, 2024 07:02 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...