Vivo Z1 Pro की Flipkart पर सेल शुरू, मात्र Rs 99 में हैंडसेट खरीदने का मौका - News Summed Up

Vivo Z1 Pro की Flipkart पर सेल शुरू, मात्र Rs 99 में हैंडसेट खरीदने का मौका


नई दिल्ली, टेक डेस्क। Vivo Z1 Pro भारत में आज 12PM बजे Flipkart पर एक बार फिर सेल के लिए उपलब्ध होगा। फोन खरीद के लिए Flipkart और Vivo India के ई-स्टोर पर उपलब्ध होगा। फोन की खास बातों में इन-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा, ओक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712 SoC और 6GB तक की रैम है। इसमें गेम मोड 5.0 और मल्टी टर्बो जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।Vivo Z1 Pro भारत में कीमत और सेल ऑफर्स: Vivo Z1 Pro के 4GB/64GB मॉडल की कीमत Rs. 14,990, 6GB/54GB मॉडल की कीमत Rs. 16,990 और इसके टॉप एन्ड वैरिएंट 6GB/128GB मॉडल की कीमत Rs. 17,990 है। फोन मिरर ब्लैक, सोनिक ब्लैक और सोनिक ब्लू कलर विकल्प में मौजूद है। इसके सेल ऑफर्स में Reliance Jio का Rs 6000 का कैशबैक सम्मिलित है। इसे MyJio ऐप पर 40 डिस्काउंट कूपन के रूप में क्रेडिट किया जाएगा। हर कूपन Rs 150 का होगा। Flipkart पर फैशन खरीद पर अतिरिक्त 10 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा। इसी के साथ SBI बैंक उपभोक्ता क्रेडिट कार्ड के जरिये या EMI के जरिये 10 प्रतिशत के डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं। इसके 128GB वैरिएंट पर Rs 17,900 का एक्सचेंज भी उपलब्ध है। पूरा एक्सचेंज लाभ मिलने पर फोन मात्र Rs 90 में आपका हो सकता है।Vivo Z1 Pro के फीचर्स: इसमें 6.53 इंच का फुल एचडी प्लस आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। इसमें एड्रेनो 636 जीपीयू दिया गया है। इसमें 64 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज दी गई है। यह फोन गेम मोड 5.0 के साथ आता है। इसमें मल्टी-टर्बो फीचर्स मौजूद हैं जिसमें Center Turbo, AI Turbo, Net Turbo, Cooling Turbo और ART++ Turbo शामिल हैं। यह फोन एंड्रॉइड 9 पाई पर आधारित FunTouch OS 9 पर काम करता है। यह फोन ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर और 6 जीबी तक की रैम से लैस है।Vivo V15 स्मार्टफोन में कई खासियतें दी गई है। यह फोन Amazon पर कम कीमत में खरीदने के लिए उपलब्ध है। अगर आप भी इसे खरीदना चाहते हैं तो क्लिक करें यहां।फोटोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल रियर कैमरा मौजूद है। इसका प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का, दूसरा 8 मेगापिक्सल और तीसरा 2 मेगापिक्सल का है। वहीं, इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर मौजूद है। फोन को पावर देने के लिए 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। कंपनी का दावा है की फोन 21 दिनों का स्टैंड-बाय और 40 घंटे की वॉयस कॉलिंग सिंगल चार्ज पर उपलब्ध कराने में सक्षम है।Vivo Y17 बजट सेगमेंट में लॉन्च हुआ एक शानदार स्मार्टफोन है। अगर आप इस फोन को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो Amazon पर आपको अच्छा ऑफर दिया जा रहा है। इसे खरीदने के लिए क्लिक करें यहां।यह भी पढ़ें:स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर और 8GB रैम से लैस Oppo Reno 10x Zoom FC Barcelona Edition लॉन्चRedmi K20 Pro India Launch: यह स्मार्टफोन खरीदने से पहले जान लें ये 8 जरूरी बातेंRedmi K20 और Redmi K20 Pro भारत में इन दमदार फीचर्स के साथ हुए लॉन्च, कीमत ₹21,999 से शुरूPosted By: Sakshi Pandya


Source: Dainik Jagran July 18, 2019 02:26 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...