खास बातें गोवा में शादी से पहले एचआईवी टेस्ट अनिवार्य कर सकती है सरकार स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- सरकार इस संबंध में विधेयक लाने पर विचार कर रही कर सकते हैं आगामी मॉनसून सत्र के दौरान विधानसभा में पेशस्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने सोमवार को कहा कि राज्य सरकार विवाह के पंजीकरण से पूर्व जोड़ों के लिये एचआईवी जांच अनिवार्य करने की योजना बना रही है. राणे ने कहा कि सरकार इस संबंध में विधेयक लाने पर विचार कर रही है. उन्होंने कहा, 'गोवा में विवाह के पंजीकरण से पूर्व जोड़ों के लिये एचआईवी जांच अनिवार्य बनाने की योजना है.' उन्होंने कहा कि गोवा का विधि विभाग तटीय राज्य में जांच को अनिवार्य बनाने के प्रस्ताव पर विचार कर रहा है. गौरतलब है कि हर साल 1 दिसम्बर को वर्ल्ड एड्स डे (विश्व एड्स दिवस) मनाया जाता है.
Source: NDTV July 18, 2019 02:15 UTC