Views: 6658जयपुरराजस्थान में जहां कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। वहीं उसी बीच सीएम अशोक गहलोत भी लगातार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जहां प्रशासन के साथ संवाद कर रहे हैं। वहीं जनता से भी लॉकडाउन में घर रहने की अपील कर रहे हैं। इसी बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहा है। दरअसल इस वीडियो राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक) के 75वें स्थापना दिवस पर आयोजित वर्चुअल समारोह का है। इस वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान सीएम गहलोत प्रदेश की कोरोना स्थिति को लेकर चर्चा कर रहे थे। साथ ही यह भी बता रहे थे कि उन्होंने प्रदेश में तीन मई से संक्रमण रोकने के लिए 'महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा' लागू किया है। लेकिन इस दौरान वे अपने द्वारा लगाए गए लॉकडाउन यानी इस 'महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा' का नाम भूल गए।सोशल मीडिया पर ट्रोलबता दें कि इस लाइव वीडियो का वो अंश जिसमें सीएम गहलोत अपने द्वारा लगाए गए लॉकडाउन का नाम भूल जाते हैं और याद करनी कोशिश करते हैं। वो अब सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहा है। सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं कि सीएम गहलोत भूल गए है कि उन्होंने प्रदेश में क्या लगाया है, जब याद आएगा, तो बताएंगे, लेकिन जब तक आप घरों में रहें।कॉन्फ्रेंस में जुड़े थे माकन भीउल्लेखनीय है कांग्रेस के मजदूर संगठन (इंटक) की जिस वर्चुअल मीटिंग में सीएम गहलोत संबोधित कर रहे थे। उसमें राजस्थान प्रदेश प्रभारी अजय माकन भी जुड़े हुए थे । वहीं कॉन्फ्रेंस में गहलोत सरकार के मंत्री टीकाराम जूली सहित कई बड़े नेता भी शामिल हुए थे।
Source: Navbharat Times May 04, 2021 15:22 UTC