Varanasi News: भास्कर और पराड़कर एकादश के बीच आज उद्घाटन मैच - News Summed Up

Varanasi News: भास्कर और पराड़कर एकादश के बीच आज उद्घाटन मैच


Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएंकाशी पत्रकार संघ से संचालित वाराणसी प्रेस क्लब के तत्वावधान में 38वीं कनिष्कदेव गोरावाला स्मृति मीडिया क्रिकेट सिगरा स्टेडियम में खेली जाएगी। उद्घाटन मैच विद्या भास्कर और पराड़कर एकादश के बीच बुधवार को होगा। खेल आयोजन समिति के संयोजक कृष्ण बहादुर रावत ने बताया की आनंद चंदोला खेल महोत्सव के तहत क्रिकेट प्रतियोगिता में इस साल छह टीमें हिस्सा ले रही हैं। टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया। ग्रुप ए में पराड़कर एकादश, विद्या भास्कर एकादश और ईश्वर देव मिश्र एकादश की टीम है। ग्रुप बी में गर्दे एकादश, लालजी एकादश और हृदय प्रकाश एकादश की टीम शामिल हैं। प्रतियोगिता 24 से 31 दिसंबर तक होगी।


Source: Dainik Bhaskar December 24, 2025 02:01 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */