VIDEO: स्कूल में छात्राओं के साथ 'लड़की आंख मारे...' गाने पर थिरकने लगे सांसदभंडारा, एएनआइ। महाराष्ट्र के भंडारा-गोंडिया संसदीय क्षेत्र से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के सांसद मधुकर कुकाड़े को भंडारा में एक स्कूल के कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों के साथ मंच पर नाचते हुए देखा गया। इस दौरान गाना चल रहा था- 'आंख मारे और लड़की आंख मारे...!' फिल्मी गाने पर छात्राओं के साथ सांसद को थिरकता देख कैंपस में मौजूद अन्य छात्र-छात्राएं और दूसरे गेस्ट भी साथ-साथ थिरकने लगे। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।वायरल वीडियो में दिख रहा है कि स्कूल के इस कार्यक्रम में 'आंख मारे....' गाने पर भंडारा गोंदिया से एनसीपी के सांसद मधुकर कुकड़े छात्राओं के साथ थिरक रहे हैं। पहले वह धीरे-धीरे अपनी जगह पर थिरकते हैं और कुछ देर में ही जोश में वह आगे बढ़ते हैं और छात्राओं के साथ कदमताल करते हुए और तेज थिरकना शुरू कर देते हैं।Posted By: Tilak Raj
Source: Dainik Jagran January 07, 2019 05:26 UTC