खास बातें जगन्नाथ यात्रा में पहुंची TMC सांसद नुसरत जहां बोलीं- दिल से मुस्लिम हूं, राजनीति और धर्म दोनों अलग-अलग हैं ममता बनर्जी भी साथ दिखींटीएमसी की नवनिर्वाचित सांसद और अभिनेत्री नुसरत जहां (Nusrat Jahan) आज इस्कॉन मंदिर पहुंची, जहां उन्होंने पूजा अर्चना की. पश्चिम बंगाल के बसीरहाट की सांसद नुसरत जहां 25 जून को पहली बार संसद में सिंदूर लगाए हुई पहुंची थीं. इस संबंध में मौलवियों ने दावा किया था कि नुसरत जहां ने जैन धर्म में शादी कर इस्लाम का अपमान किया और उनके वस्त्र को 'गैर इस्लामिक' बताया था. मैं अब भी मुसलमान हूं और किसी को यह नहीं बताना चाहिए कि मैं क्या पहनूं... मजहब कपड़े से परे होता है.' बता दें कि केंद्र की सत्तारूढ़ भाजपा की महिला नेताओं सहित बड़ी संख्या में लोगों ने जहां का समर्थन किया था.
Source: NDTV July 04, 2019 09:11 UTC