West Indies vs Afghanistan CWC 2019 Live Score: वेस्टइंडीज का दूसरा विकेट गिरा, लुईस आउट हुए - News Summed Up

West Indies vs Afghanistan CWC 2019 Live Score: वेस्टइंडीज का दूसरा विकेट गिरा, लुईस आउट हुए


West Indies vs Afghanistan CWC 2019 Live Score: वेस्टइंडीज का दूसरा विकेट गिरा, लुईस आउट हुएनई दिल्ली, जेएनएन। ICC cricket world cup 2019 Afghanistan vs West Indies: विश्व कप के 42वें लीग मुकाबले में वेस्टइंडीज का सामना अफगानिस्तान के साथ लीड्स में हो रहा है। इस मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। खबर लिखे जाने तक वेस्टइंडीज ने 24.5 ओवर में 2 विकेट पर 109 रन बना लिए हैं।वेस्टइंडीज की पारी, इविन लुईस का अर्धशतककैरेबियाई पारी की शुरुआत क्रिस गेल व इविन लुईस ने की। इन दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 21 रन की साझेदारी हुई। गेल को दौलत जारदान ने सात रन पर विकेट के पीछे कैच करवा दिया। उनका कैच इरकाम अली खील ने लपका।वर्ल्ड कप 2019 में अफगानिस्तान को एक भी मैच में जीत नहीं मिली है ऐसे में उसकी नजर पहली जीत पर टिकी है। वहीं कैरेबियाई टीम भी जीत के साथ इस टूर्नामेंट का समापन करना चाहेगी। दोनों टीमें सेमीफाइनल की होड़ से पहले ही बाहर हो चुकी हैं। ऐसे में उन पर किसी तरह का कोई दबाव नहीं है।दोनों टीमों में हुए दो-दो बदलावइस मैच के लिए कैरेबियाई टीम में दो बदलाव हुए हैं। इविन लुईस और केमार रोच टीम में आए हैं जबकि सुनील अंबरीस और शैनन ग्रैब्रिएल अंतिम ग्यारह से बाहर हैं। वहीं अफगानिस्तान की टीम में दौलत जारदान और शिरजाद की एंट्री हुई है जबकि हामिद हसन व शाहिदी टीम में नहीं हैं।Two changes for both Afghanistan and West Indies. Evin Lewis and Kemar Roach replace Sunil Ambris and Shannon Gabriel for the #MenInMaroon! Sayed Shirzad and Dawlat Zadran replace Hamid Hassan and Hashmatullah Shahidi for #AfghanAtalan.#AFGvWI | #CWC19 pic.twitter.com/GYzSarObu5 — Cricket World Cup (@cricketworldcup) July 4, 2019वेस्टइंडीज की टीम-क्रिस गेल, इविन लुईस, शाई होप, शिमरोन हेटमायर, निकोलस पूरन, जेसन होल्डर (कप्तान), कार्लोस ब्रेथवेट, फेबियन एलन, शेल्डन कार्टरेल, ओशाने थॉमस, केमार रोच।अफगानिस्तान की टीम-रहमत शाह, गुलबदीन नैब (कप्तान), असगर अफगान, मो. नबी, शमीउल्लाह शेनवरी, नजीबुल्लाह जारदान, इकराम अली खील, राशिद शान, दौलत जारदान, शईद शिरजाद, मजीब उर रहमान।News from the toss at Headingley! West Indies captain Jason Holder wins the toss and his side will bat first.#AFGvWI | #CWC19 pic.twitter.com/vepgo1Nhxl— Cricket World Cup (@cricketworldcup) July 4, 2019Posted By: Sanjay Savern


Source: Dainik Jagran July 04, 2019 09:05 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */