इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर की स्थापना द्वारका के सेक्टर 25 में होगी. दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली मेट्रो की एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन में यात्रा की. वह दोपहर 3:13 बजे धौलाकुआं मेट्रो स्टेशन से मेट्रो में सवार हुए और द्वारका के सेक्टर-21 मेट्रो स्टेशन तक यात्रा की. कन्वेंशन सेंटर की आधारशिला रखने के बाद द्वारका से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा के दौरान लोगों ने उनसे बात की.' जुलाई में दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति मून जाए इन की भारत यात्रा के दौरान मोदी ने उनके साथ मोबाइल फोन विनिर्माण के लिए सैमसंग के प्रतिष्ठान के उद्घाटन के वास्ते नोएडा पहुंचने के लिए मेट्रो से यात्रा की थी.
Source: NDTV September 20, 2018 15:45 UTC