खास बातें अनूप जलोटा बने रंगीला राजकुमार घर की लड़कियां बनी रानियां यूं हुआ कैप्टनसी का टास्कबिग बॉस सीजन 12 के चौथे दिन काफी कुछ नया देखने को मिला. चौथे दिन भी घर में घमासान जारी रहा, क्योंकि अब सीजन 12 के पहले कैप्टनसी टास्क की बारी है. दीपक, रोमिल और निर्मल यह तय करते हैं कि बिग बॉस के घर में बने रहने के लिए किस तरह के गेम प्लान के साथ काम करना चाहिए. घर के पहले कप्तान बनाने के लिए बिग बॉस ने 'राजा की दुविधा' टास्क आयोजित किया. दीपिका ने जहां 'दिल चीज क्या है' पर परफॉर्म किया तो वहीं कृति ने 'जब प्यार किया तो डरना क्या' पर परफॉर्म किया.
Source: NDTV September 20, 2018 15:41 UTC