रामंदिर पर विवाद पर सर्वोच्च न्यायालय में सुनवाई पूरी हो चुकी है, और अदालत ने फैसला सुरक्षित रख लिया है. राममंदिर निर्माण के लिए 1990 में स्थापित की गई कार्यशाला में पत्थरों को तराशने का कार्य पूरा हो गया है. विहिप का दावा है कि मंदिर का लगभग आधे से ज्यादा काम पूरा हो चुका है. 125 मूर्तियां बनाई जानी हैं। अब तक करीब 24 मूर्तियां तैयार हो चुकी हैं." इसके लिए करीब एक लाख घनफुट पत्थरों की तराशी हो चुकी है.
Source: NDTV October 19, 2019 16:52 UTC