Uttarakhand News Today Live: उत्तराखंड देहरादून ब्रेकिंग न्यूज़,पढ़ें 12 अक्टूबर के मुख्य और ताजा समाचार - News Summed Up

Uttarakhand News Today Live: उत्तराखंड देहरादून ब्रेकिंग न्यूज़,पढ़ें 12 अक्टूबर के मुख्य और ताजा समाचार


05:17 PM, 12-Oct-2024 Uttarkashi: भारत-चीन अंतर्राष्ट्रीय सीमा...देश को समर्पित किया नवनिर्मित 65 मी.लंबा डबल लेन स्टील गार्डर पुल गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने अंतर्राष्ट्रीय सीमा को जोड़ने वाली भैरोघाटी-नेलांग सड़क पर बने नए स्टील गार्डर पुल का उद्धघाटन किया। यह सामरिक और पर्यटन के दृष्टिकोण से बहुत महत्वपूर्ण है। और पढ़ें03:42 PM, 12-Oct-2024 Uttarakhand: आईटीडीए नोडल एजेंसी तो है, पर सुनने वाला कोई विभाग नहीं, ऑडिट के पत्र भेजकर भी नहीं मिलता जवाब आईटीडीए की ओर से विभागों के डाटा का बैक किसी अन्य राज्य में भी करने की कवायद चल रही है। इस बारे में कई बार विभागों को पत्र तो भेजे गए, लेकिन जवाब नहीं मिला। और पढ़ेंविज्ञापनविज्ञापन02:47 PM, 12-Oct-2024 Uttarakhand: शीतकाल के लिए 20 नवंबर को बंद होंगे मदमहेश्वर के कपाट, जानें बदरीनाथ के कपाट कब होंगे बंद बदरीनाथ धाम में पौराणिक काल से चली आ रही परंपराओं के अनुसार हर साल कपाट बंद होने की तिथि विजयदशमी पर्व पर घोषित की जाती है। पंचांग गणना के बाद कपाट बंद होने की तिथि घोषित की गई। और पढ़ें11:12 AM, 12-Oct-2024 Uttarakhand: रामनगर क्षेत्र में एक और टाइगर सफारी जोन खोलने की तैयारी, बाघ के दीदार के लिए अब नया विकल्प अब बाघ के दीदार के लिए लोगों के पास एक और विकल्प होगा। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व से सटे तराई पश्चिम वन प्रभाग में दो साल में फाटो और हाथी डगर में टाइगर सफारी को शुरू किया गया। और पढ़ें


Source: NDTV October 12, 2024 00:31 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...